यदि आप एक Primary School Teacher बनना चाहते हैं तो ऐसे में आपको NTT का कोर्स करना पड़ेगा| आज मै आपको NTT Course क्या है, कैसे करें, योग्यता, फीस और इसके फायदे पूरी जानकारी देने वाला हु।
NTT Course क्या है?
यदि आपका भी सपना है एक टीचर बनने का और छोटे छोटे बच्चो को ज्ञान देना चाहते है तो नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) कोर्स करना पड़ता है जब आप NTT Course Details In Hindi 2025 NTT कोर्स पूरा करने के बाद, आप नर्सरी क्लास के बच्चों को या प्राइमरी कक्षा के बच्चों को पढ़ाने में सक्षम हो जाते हैं इसमें आपको 6 साल से कम उम्र के बच्चे को पढ़ाने का काम होता है।
NTT का फुल फॉर्म 'नर्सरी टीचर ट्रेनिंग' होता है। यह 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है इस कोर्स को सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए किया जाता है इसमें आपको बच्चो को रहन सहन लोगो के साथ कैसा वेवहार किया जाना चाहिए सब कुछ सीखना पड़ता है इस क्षेत्र में करियर बनाने पर आपको अच्छी सैलरी भी मिलती है।
NTT Course का फुल फॉर्म क्या होता है
एनटीटी का फ़ुल फ़ॉर्म है -नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (Nursery Teacher Training) होता है इस कोर्स को जो नर्सरी टीचर बनना चाहते हैं उनके लिए होता है नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स पास करने के बाद ही टीचर बन सकते है।
NTT Course क्यों करें
अगर आप एक शिक्षक बनना चाहते हैं औरआपको छोटे बच्चे को पसंद है तो उनको ज्ञान देना चाहते है और पढ़ाना चाहते हैं, तो NTT कोर्स करना होता है। क्योंकि 6th से 10th क्लास को पढ़ाने के लिए ग्रेजुएशन B.Ed करना अनिवार्य होता है, लेकिन NTT लिए ग्रेजुएशन की आवश्यकता नहीं होती।
आज के समाये में भारत में आधुनिक शिक्षा को बहुत बढ़ावा दिया जा रहा है, युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में कई नौकरियां बहुत से मिल जाती हैं। NTT Course Details In Hindi 2025 NTT कोर्स पास करने के बाद नर्सरी शिक्षक, होम ट्यूटर, प्री-प्राइमरी मैनेजर, प्री-प्राइमरी शिक्षक आदि के रूप में कार्य कर सकते हैं।
NTT Course की अवधि
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स दो वर्षीय अवधि वाला कोर्स है लेकिन कुछ संस्थान ऐसे भी है जो एक साल का नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स भी प्रदान करते हैं। NTT Course Details In Hindi 2025 यदि आप चाहे एक साल वाला नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स करना तो आप ऐसा कर सकते हैं। लेकिन कुछ संस्थान ऐसे भी होते है एक साल वाला नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स मांगते है कुछ दो वर्षीय अवधि वाला कोर्स मांगते है।
NTT Course करने के लिए योग्यता
जब भी NTT Course Details In Hindi 2025 इस कोर्स को करेंगे तो इंस्टीट्यूट द्वारा कुछ योग्यता निर्धारित की गई है NTT Course Details In Hindi 2025 योग्यता निर्धारित जो की निचे पॉइंट के रूप में दिया गया है उसे आप पद सकते है। मैंने अच्छे से पूरी जानकारी दी क्या योग्यता होनी चाहिए।
-
एनटीटी कोर्स में एडमिशन के लिए आपकी उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
-
NTT कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं क्लास में 50% मार्क्स होना कम्पलसरी होता है।
-
यदि आप NTT कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
NTT कोर्स के लिए आवश्यक Skills
NTT Course Details In Hindi 2025- जब भी आप एक टीचर बनने को सोचते है तो आपके अंदर गुन होना आवश्यक हो जाता है यदि नहीं है तो आप इसका तयारी कर सकते है एक टीचर के अंदर ये होना जरुरी होता है.
-
शिक्षण बनने की रूचि होनी चाहिए।
-
अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
-
आपके अंदर ऊर्जा और उत्साह होनी चाहिए।
-
बाल मनोविज्ञान की समझ होनी चाहिए।
-
लोगो से साथ सही वेव्हर करने ही आदत होनी चाहिए।
-
गुस्से को सांत करने की गुड होना चाहिए।
-
दूसरे के सपने अपनी बात रखने की छमता होनी चाहिए।
NTT कोर्स का सिलेबस क्या है?
NTT Course Details In Hindi 2025 अब मै आपके साथ NTT कोर्स का सिलेबस के बारे में बात करने वाला हु क्या आप आपको NTT कोर्स का सिलेबस में क्या क्या पड़ना पड़ता है और इसमें कितने सेमेस्टर होते है। यदि आप NTT कोर्स करना चाहते है।
तो NTT Course Details in Hindi 2025 के साथ-साथ NTT Course Syllabus in Hindi के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। क्योंकि यदि आपको Syllabus ही नहीं पता होगा तो आप कोय एग्जाम ही नहीं पास कर सकते है दोस्तों इसमें 2 सेमेस्टर होते है।
Syllabus
Sociology & Guidance
School Organisation
Principales of Education
Education Psychology
Modern Method of Teaching
Method of Teaching Topics
Practical
Lesson Plan & Teaching
Art & Craft
Art & File
Preparation OF Teaching Aids Viva
Rhyme, Action, Song, Speech, Story
Internal Marks
NTT कोर्स में क्या–क्या सिखाया जाता है?
NTT (Nursery Teacher Training) कोर्स में उन सभी आवश्यक विषयों और तकनीकों के बारे में सिखाया जाता है जो नर्सरी टीचर बनने के लिए बहुत जरुरी हैं। NTT Course Details In Hindi 2025 जैसे मई कुछ पॉइंट आपके साथ शेयर कारता हु।
-
बच्चों के मानसिक, शारीरिक, और भावनात्मक विकास की समझ को कैसे बिकसित करना होता है।
-
बच्चों की सोचने की क्षमता और व्यवहारिक विकास को समझने के लिए मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों का अध्ययन करवाया जाता है
-
बच्चों को सिखाने के लिए अलग-अलग क्या क्या तरीके हो सकते है उसक ज्ञान दिया जाता है।
-
खेल-आधारित शिक्षा, गतिविधियों के माध्यम से सीखने की प्रक्रियाएं को बताई जाती है।
-
बच्चों की देखभाल कैसे करना है और उनके स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखा जाता है।
-
बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित जानकारियां दिया जाता है।
-
स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाने का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाता है।
NTT Course के बाद नौकरी के क्षेत्र
जब आप कभी भी NTT Course Details In Hindi 2025 कोर्स कर लेते है तोआपके पास बहुत से ऑप्सन हो जाता है की आप कैसे पैसे कामना चाहते है NTT Course के बाद आप इन प्रमुख क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं